Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedआरकेएसडी कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग ने किया शिमला का शैक्षिक दौरा

आरकेएसडी कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग ने किया शिमला का शैक्षिक दौरा

हरियाणा प्रदेश /  कैथल 15 अप्रैल । आरकेएसडी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने शिमला का शैक्षिक दौरा किया। डॉ. सुरज वालिया, डॉ. रितु वालिया, डिंकी और नीलम के मार्गदर्शन में 49 छात्रों ने शिमला का दौरा किया। छात्रों ने देखा कि सरकार ने इन पहाड़ी क्षेत्रों को हाईवे से जोड़ा है ताकि यात्रा समय को कम किया जा सके। यहां लोग अपनी आजीविका के लिए छोटे व्यवसाय करते हैं जो पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करते हैं। छात्रों ने जाखू मंदिर का दौरा किया और रोपवे के माध्यम से वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान का दौरा किया जो शोध तथा बौद्धिक कार्यों का केंद्र है। यह भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है जिसमें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित हुए थे। अंत में छात्रों ने मॉल रोड का दौरा किया जो हिमाचल प्रदेश की राजधानी का प्रमुख वित्तीय, वाणिज्यिक और व्यवसायिक केंद्र है। इसे ब्रिटिश उपनिवेशकाल के दौरान बनाया गया था और यह रिज से एक स्तर नीचे स्थित है। यहां नगरपालिका, अग्निशमन सेवा और पुलिस मुख्यालय के कार्यालय स्थित हैं। इस सडक़ पर आपातकालीन वाहनों को छोडक़र अन्य वाहनों की अनुमति नहीं है। शहर का एक और प्रसिद्ध शॉपिंग केंद्र लोअर बाजार है जो मॉल रोड से ठीक नीचे स्थित है। कमला और बलवान भी इस दौरे में शामिल हुए। प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने छात्रों के लिए इस अनुभवात्मक अध्ययन की दिशा में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments