Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedआरकेएसडी कॉलेज की बीसीए फाइनल ईयर की छात्रा तनिष्का ने पाइट क्वेस्ट...

आरकेएसडी कॉलेज की बीसीए फाइनल ईयर की छात्रा तनिष्का ने पाइट क्वेस्ट 2025 में पांचवा स्थान पाकर जीता एक प्रिंटर और 54,400 की छात्रवृत्ति

हरियाणा प्रदेश़ /  कैथल, 9 अप्रैल। आरकेएसडी कॉलेज महाविद्यालय के बीसीए फाइनल ईयर की छात्रा तनिष्का ने पाइट समालखा द्वारा आयोजित क्वेस्ट 2025 में पांचवा स्थान हासिल कर एक प्रिंटर और 54,400 की छात्रवृत्ति जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।यह क्वेस्ट राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता है जिसमें देशभर से 2000 से अधिक चयनित विद्यार्थियों को शामिल किया गया जिनका चयन महाविद्यालय में जाकर स्वयं पाइट के प्रतिनिधि करते हैं । आरकेएसडी कॉलेज कैथल में भी पाइट के प्रोफेसर कुणाल उप्पल ने आकर लगभग 100 से ऊपर विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग के तहत चयनित करके सर्टिफिकेट्स दिए थे और इन्हीं विद्यार्थियों में से कॉलेज से लगभग 80 विद्यार्थी पाइट क्वेस्ट 2025 में शामिल हुए। पानीपत पहुंचने पर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। क्विज की शुरुआत में कंप्यूटर के माध्यम से स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया जिसमें से 160 विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया फिर मंच पर 160 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया उन 12 विद्यार्थियों में से दो दो विद्यार्थियों की 6 टीमे बनाई गई जिसमें महाविद्यालय की छात्रा तनिष्का ने पांचवा स्थान हासिल किया।महाविद्यालय के डॉ मतीश गर्ग , डॉ पूजा गुप्ता, डॉ रचना सरदाना , डॉ सुनील ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर पाइट क्वेस्ट 2025 में उनका सहयोग किया । क्विज के अतिरिक्त भी कई अन्य प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें हमारे विद्यार्थियों ने कई पुरस्कार जीते। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यबीर मैहला ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट को बधाई दी। विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कॉमर्स विभागाध्यक्ष प्रो अजय शर्मा, कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ मतीश गर्ग, कॉमर्स से डॉ रचना सरदाना, डॉ पूजा गुप्ता व कंप्यूटर विभाग से अमित गुप्ता, मनु निरवानी, शिवानी गुप्ता,ममता शर्मा, मीनू वधावन, दीक्षा, पूनम, मनीषा,रवि गोयल,बलवान सिंह मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments