इंडिया गौरव ब्यूरो 29 अप्रैल कैथल। आरकेएसडी कॉलेज के हिंदी विभाग के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। मानसी शर्मा और शिवानी ने शेयरो-शायरी से कुशल मंच संचालन किया। मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल के चयन के लिए रैंप वॉक और नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अंत में काजल को मिस फेयरवेल और रवि कुमार को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मौण ने कहा कि आपने यहां दो वर्षों तक निष्ठा और परिश्रम से शिक्षा प्राप्त की है। आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने कॉलेज और हिंदी विभाग को गौरवान्वित किया है। तकनीकी रूप से आप भले ही यहां से विदा हो रहे हों परंतु आप सदैव हमारे हृदय में बसे रहेंगे। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। डॉ. बिजेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को पीएचडी संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनके जीवन में निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं व्यक्त कीं। डॉ. वर्षा ने विद्यार्थियों के शालीन व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें हृदय से उन्नति का आशीर्वाद दिया। कैलाश चंद्र और कपिल सिंह ने भी विद्यार्थियों के सफल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं।


