कैथल, 5 मई : आरकेएसडी कॉलेज, कैथल के अंग्रेजी विभाग ने संस्थागत इंटर्नशिप सेल (आईआईसी) के सहयोग से एमए अंग्रेजी के द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए एक वर्कशॉप एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पीजी सेमिनार कक्ष में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप यह कार्यशाला सभी छात्रों के लिए अनिवार्य थी। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्यबीर सिंह महला ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा में इंटर्नशिप के महत्व पर प्रकाश डाला। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजबीर पाराशर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और विभाग की छात्र रोजगार क्षमता बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंग्रेजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास भारद्वाज ने एमए अंग्रेजी के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के विभिन्न पहलुओं पर एक व्यापक प्रस्तुति दी। उनके व्याख्यान में इंटर्नशिप की मूल अवधारणाओं, उनके महत्व, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभाव, प्रकाशन, मीडिया, शिक्षा, अनुवाद, साहित्यिक संगठनों, अनुसंधान, डिजिटल मानविकी और रचनात्मक क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसरों, तथा इंटर्नशिप की तैयारी और आवेदन रणनीतियों पर महत्वपूर्ण जानकारी शामिल थी। आईआईसी के संयोजक डॉ. गगन मित्तल ने छात्रों को इंटर्नशिप प्रोटोकॉल के बारे में मार्गदर्शन दिया और उन्हें इस कार्यशाला के आयोजन में पहल करने के लिए बधाई दी, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनिवार्य आवश्यकताओं के अनुरूप है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरुचि शर्मा ने किया, जबकि डॉ. मंजुला गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यशाला में अंग्रेजी विभाग से डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. गीता गोयल, डॉ. जयबीर धारीवाल, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामफल मौन, डॉ. बिजेंद्र कुमार, सायंकालीन सत्र से डॉ. हिमानी और कुश चौधरी ने भी भाग लिया। एमए अंग्रेजी और हिंदी विभाग के छात्रों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला ने अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया, जिनमें अनिवार्य इंटर्नशिप (4-6 सप्ताह/120 घंटे) के संबंध में विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के बारे में जागरूकता पैदा करना, इंटर्नशिप के लिए आवश्यक तैयारी, और अंग्रेजी परास्नातकों के लिए करियर/इंटर्नशिप के अवसरों का पता लगाना शामिल था।
आरकेएसडी कॉलेज कैथल में एमए अंग्रेजी छात्रों के लिए इंटर्नशिप अवसरों पर वर्कशॉप एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


