Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedआरकेएसडी पब्लिक स्कूल ने मनाया 32वां स्थापना दिवसप्रबंधक समिति सदैव विद्यालय की...

आरकेएसडी पब्लिक स्कूल ने मनाया 32वां स्थापना दिवसप्रबंधक समिति सदैव विद्यालय की उन्नति के लिए प्रयत्नशील रही है : शोरेवाला…

कैथल l आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में आज 32वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ हवन के साथ किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन अश्वनी शोरेवाला ने कहा कि आरकेएसडी स्कूल की स्थापना 1994 में हुई थी। 32 वर्षों की अवधि में विद्यालय ने प्रदेश व देश भर में अपनी अलग-अलग छाप छोड़ी है। विद्यालय के अनेक पूर्व छात्र विभिन्न उच्च पदों पर आसीन हैं और विद्यालय की कीर्ति को बढ़ा रहे हैं। शोरेवाला ने कहा कि प्रबंधक समिति सदैव विद्यालय की उन्नति एव विकास के लिए लिए प्रयत्नशील रही है। विद्यालय की आधारभूत सरंचना को भी निरंतर बढ़ाया जा रहा है और प्रबंधक समिति द्वारा यथा संभव प्रयास किये जा रहे हंै। विद्यालय की नव नियुक्त प्रधानाचार्य निवेदिता भट्ट ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व सत्र में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी क्रमश: 3100, 2100 व 1100 रूपए की राशि से सम्मानित किया गया। सेवानिवृत हुए पूर्व प्रधानाचार्या व अन्य अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। प्रबंधक समिति के चेयरमैन अश्वनी शोरेवाला, प्रधान सरल शांत मंगल, आरवीएस सचिव व आरकेएसडी गवर्निंग बॉडी पंकज बंसल, साकेत मंगल, आरवीएस के वाईस प्रेसिडेंट श्याम बंसल, अनिल शोरेवाला, राकेश सर्राफ, सुनील चौधरी, श्रवण कुमार, विपुल सर्राफ, चन्द्र गुप्त गोयल, देवेंदर बंसल, मनोज कुर्रा, रमेश बंसल, डॉ रश्मि मनचंदा, नवनीत गोयल, जयदेव गुप्ता, सतबीर महला, प्रभास बंसल, वीरभान जैन, सुमेर बंसल, अनिल बंसल, जगदीश कोलिया व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए प्रबंधक समिति सदस्य।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments