इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,09 मई : आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नन्हे मुन्नों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सुंदर भाव प्रधान गीतों तथा नृत्य से बच्चों ने अपनी भावनाएं प्रकट की। कार्यक्रम में बच्चों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। अभिभावकों के मनोरंजन हेतु कुछ प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिनमें अंडरस्टैंडिंग मॉम, टिप टॉप मॉम, अर्ली बर्ड मॉम में क्रमश: पूनम, प्रीति बंसल, आरुषि विजयी रही। रैप वॉक में प्रियंका राणा, रितिका विजय रही। इसी श्रृंखला में सीनियर छात्रों द्वारा एक पाती-मां के नाम गतिविधि भी करवाई गई जिसमें छात्रों ने अपनी जन्मदायिनी मां के प्रति अपनी भावनाएं व कृतज्ञता पत्र में लिखकर प्रकट की। स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट ने कहा कि पिता का स्थान किसी से कम नहीं होता लेकिन मां का दर्जा भगवान से कम नहीं होता इसलिए मां के प्रति सदैव विनम्र और कृतज्ञ बने रहना चाहिए, तभी मदर्स-डे की सार्थकता है।
आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में मनाया मदर्स डे
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


