इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 01 मई : आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में श्रम-दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के कार्यरत सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए खेल-प्रतियोगिता, रस्साकशी, दौड़, गायन आदि क्रिया कलाप करवाए गए। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सभी के लिए ताली बजाई और हौसला बढ़ाया। स्कूल की प्रधानाचार्य निवेदिता भट्ट ने बताया कि यदि हम वास्तव में किसी विशेष दिवस को सार्थकता देना चाहते हैं तो हमें उस विशेष दिवस से संबंधित लोगों को सम्मान देना चाहिए जो केवल क्षणिक ना होकर शाश्वत हो। उन्होंने स्कूल में कार्यरत सभी चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को स्कूल की रीड की हड्डी बताया क्योंकि इनके बिना स्कूल का कार्य पूर्ण व सुचारू रूप से सम्पन्न नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम छात्रों को उनके शैशव काल से ही सभी का सम्मान करना व सभी के द्वारा किए गए कार्यों के प्रति कृतज्ञ होना सिखाएंगे तो यह बात उनके व्यक्तित्व को और भी निखारेगी। बच्चों के अंदर नैतिक मूल्य, सदाचार और सद्गुणों उत्पन्न करना स्कूल का दायित्व है और आर के एस डी स्कूल सदैव इस दिशा में हर संभव प्रयास करता रहेगा। स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अश्विनी शौर्य बालाजी ने भी सभी चतुर्थ बार कर्मचारियों को श्रम दिवस की शुभकामनाएं दी।
आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में मनाया श्रम-दिवस
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


