कैथल । आरकेएसडी महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्रबंधक समिति ने प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को सृजनात्मक दिशा देने के लिए आधुनिक सेमिनार हाल की सौगात दी। मार्निंग सैशन के विभिन्न विभाग बहुआयामी गतिविधियों का संचालन इस सेमिनार
हाल में आधुनिक एवं तकनीकी सुविधाओं के आधार पर कर सकेंगे। इस अत्याधुनिक सेमिनार कक्ष का उद्धघाटन प्रधान आरवीएस एवं प्रबंधक समिति अश्वनी शोरेवाला ने किया। इस अवसर पर श्याम बंसल उपप्रधान आरवीएस, महासचिव आरवीएस एवं प्रबंधक समिति पंकज बंसल, सुनील चौधरी कोषाध्यक्ष प्रबंधक समिति, पूर्व प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट,
पूर्व उपप्रधान नरेश शोरेवाला, डायरेक्टर फार्मेसी नवनीत गोयल, प्रधान बीएड महाविद्यालय जगदीश चन्द्र गोयल, प्रधान स्कूल प्रशासन सरल शांत मंगल भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ राजबीर पारासर ने माननीय प्रबंधक समिति का इस सृजनात्मक उपहार के लिए धन्यवाद किया। सेमिनार हाल का उद्घाटन सांस्कृतिक विधाओं की छात्राओं ने रिबन
कटवाकर, अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्पवर्षा के साथ करवाया। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागाध्यक्षों ने प्रधान एवं समस्त प्रबंधक समिति के सदस्यों का धन्यवाद प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ रचना सरदाना ने किया।

