इंडिया गौरव ब्यूरो गुरुग्राम, 12 मई । पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के साथ चार आरोपियों को काबू किया
है। आरोपियों के कब्जा से छह किलो 270 ग्राम अवैध गांजा, 22 ग्राम हीरोइन, 1 स्कूटी व 1 बाइक
बरामद किया गया है। अपराध शाखा सिकंदरपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति जितेंद्र उर्फ
जीतू निवासी गांव इन्तकी जिला धौलपुर (राजस्थान) को लक्ष्मण विहार गुरुग्राम से काबू किया।
उसके पास से एक किलो 240 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया। अपराध शाखा पालम विहार
गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति कमलेश उर्फ पोपट निवासी सिसरिया जिला सिवान (बिहार)
को खांडसा गुरुग्राम से काबू किया। उसके पास से 1 किलो 980 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया।
अपराध शाखा सेक्टर-39 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति सुशांत परमार निवासी पालम विहार
को सेक्टर-23 गुरुग्राम से काबू किया। उसके पास से 3 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा व 1 स्कूटी
सहित काबू किया। अपराध शाखा फर्रुखनगर की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति गौरव निवासी फर्रुखनगर
को केएमपी फ्लाईओवर के नीचे सुल्तानपुर फर्रुखनगर रोड से काबू किया। आरोपी के पास से 22
ग्राम हेरोइन व एक बाइक सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए चारों आरोपियों के
कब्जा से कुल 6 किलो 270 ग्राम अवैध गांजा, 22 ग्राम हेरोइन, 1 स्कूटी व 1 बाइक बरामद किया
गया। पुलिस टीमों द्वारा काबू किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ बरामद किए
जाने पर उनके खिलाफ सम्बंधित थानों में केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया।

