सिमरन ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 13 मई : आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें आर्य पब्लिक स्कूल चंदलाना के छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए हैं। विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 12वीं कक्षा की साईंस संकाय में सिमरन सुपुत्री महावीर सिंह 95.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साईंस संकाय में ही टीशा सुपुत्री राजीव शर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साईंस संकाय से ही रिया सुपुत्री प्रवीण कुमार ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय के ही अंकित कुमार सुपुत्र राजेन्द्र कुमार ने 93.5 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 43 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर मेरिट प्राप्त की। विषयानुसार अंकों का विवरण इस प्रकार है : कैमिस्ट्री में 98 प्रतिशत, बॉयोलाजी में 97 प्रतिशत, अंग्रेजी में 97 प्रतिशत, फिजिक्स में 95 प्रतिशत, गणित में 96 प्रतिशत, फिजिकल ऐजुकेशन में 98 प्रतिशत, बिजनेस स्टडी में 98 प्रतिशत, अर्थशास्त्र में 97 प्रतिशत एवं अकाउंट में 95 प्रतिशत अंक सर्वश्रेष्ठ रहे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या निर्मल दहिया ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। विद्यालय भविष्य में भी छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय डायरेक्टर अंजली राणा जी ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर कहा कि हमें अपने बच्चों और अध्यापकों पर गर्व है और हमें विश्वास है कि हमारे छात्र भविष्य में भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रधान श्री प्रद्युमन सिंह जी ने विद्यालय के पूरे स्टॉफ एवं बच्चों को बधाई दी।


