हरियाणा प्रदेश / कैथल, 3 अप्रैल :आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल के अंग्रेजी विभाग ने दो दिवसीय विस्तार व्याख्यान श्रृंखला का सफल आयोजन पीजी ब्लॉक सेमिनार हॉल में किया। इस अवसर पर डॉ. जय सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेस यूनिवर्सिटी (EFLU), हैदराबाद, को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉ. जय सिंह ने “डिजिटल युग में साहित्य” और “साहित्य, रोग और समाज: मेडिकल ह्यूमैनिटीज का परिचय” विषयों पर व्याख्यान दिए। उनके विचारोत्तेजक संवादों ने डिजिटल युग में साहित्य की भूमिका और मेडिकल ह्यूमैनिटीज के साथ इसके अंतर्संबंधों पर प्रकाश डाला। इस आयोजन का समन्वय डॉ. विकास भारद्वाज और डॉ. मंजुला गोयल द्वारा किया गया, जबकि अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजबीर पराशर ने अकादमिक मार्गदर्शन प्रदान किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.एस. मेहला ने सत्र की अध्यक्षता की और अंग्रेजी विभाग द्वारा इस शैक्षिक पहल की सराहना की। मुख्य वक्ता का औपचारिक स्वागत करते हुए डॉ. राजबीर पराशर ने छात्रों को ऐसे अकादमिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। डॉ. विकास भारद्वाज और डॉ. मंजुला गोयल ने व्याख्यानों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “इन सत्रों का उद्देश्य साहित्य, तकनीक और मेडिकल ह्यूमैनिटीज के अंतर्संबंधों पर महत्वपूर्ण दृष्टिकोण प्रदान करना है।” इस कार्यक्रम का संचालन एमए इंग्लिश चतुर्थ सेमेस्टर की छात्र समन्वयक कोमल और ज्योति ने किया। इस अवसर पर डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. गीता गोयल, डॉ. सुरूचि शर्मा, डॉ. जयबीर धारिवाल, डॉ. नरेश गर्ग, प्रो. ऋचा लांग्यान, प्रो. अंजलि कुर्रा, डॉ. एस.पी. वर्मा, और अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।यह व्याख्यान श्रृंखला छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा अत्यधिक सराही गई, जिसने महत्वपूर्ण विचार-विमर्श को प्रेरित किया और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
आर.के.एस.डी. कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


