इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 23 मई । आर.के.एस.डी. कॉलेज के कैडेट का चयन हुआ भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल के लिए यह अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है कि कॉलेज की एनसीसी इकाई की 5/10 कंपनी के कैडेट चिराग का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के माध्यम से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ है। सुरेंद्र कुमार के पुत्र चिराग ने 31-एसएसबी बोर्ड, जालंधर के समक्ष साक्षात्कार दिया और एनडीए की मे सूची में अखिल भारतीय रैंक 61 (ऐयर 61) प्राप्त की। यह सफलता उनके दृढ़ निश्चय, अनुशासन और मेहनत के साथ-साथ कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने चिराग और उनके परिवार को इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि चिराग की यह यात्रा अन्य विद्यार्थियों को भी राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेगी। कॉलेज की एनसीसी इकाई के अधिकारी तथा संपूर्ण स्टाफ ने चिराग की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आर.के.एस.डी. कॉलेज के कैडेट का चयन हुआ भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


