इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 29 अप्रैल: आर. के. एस. डी. कॉलेज, कैथल के हिंदी विभाग के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और प्रसन्नता के साथ भाग लिया। मानसी शर्मा और शिवानी ने अपनी ओजपूर्ण शेरो-शायरी और कुशल मंच संचालन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों के लिए आकर्षक और गरिमामय उपाधियां निर्धारित की गईं। मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल के चयन के लिए रैंप वॉक और नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। अंत में, काजल को मिस फेयरवेल और रवि कुमार को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। विभागाध्यक्ष डॉ. आर. पी. मौण ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रिय विद्यार्थियों, आपने यहां दो वर्षों तक निष्ठा और परिश्रम से शिक्षा प्राप्त की है। आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने कॉलेज और हिंदी विभाग को गौरवान्वित किया है। तकनीकी रूप से आप भले ही यहां से विदा हो रहे हों, परंतु आप सदैव हमारे हृदय में बसे रहेंगे। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर डॉ. बिजेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को पी.एचडी. संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनके जीवन में निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं व्यक्त कीं। डॉ. वर्षा ने विद्यार्थियों के शालीन व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें हृदय से उन्नति का आशीर्वाद दिया। कैलाश चंद्र और कपिल सिंह ने भी विद्यार्थियों के सफल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं। यह समारोह अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
आर. के. एस. डी. कॉलेज कैथल के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


