इंडिया गौरव ब्यूरो 21 अप्रैल : आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल के वाणिज्य विभाग एवं इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के सहयोग से आयोजित 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ।यह कार्यक्रम श्री जगदीश कुमार, निदेशक, पीएनबी RSETI के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए संभव हो पाया है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार, स्टार्टअप संस्कृति तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रशिक्षित करना है। बदलते आर्थिक परिवेश में उद्यमिता न केवल करियर विकल्प है, बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का सशक्त माध्यम भी बन चुका है।प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और अपने भाषण में कहा:“आज के युग में युवाओं को नौकरी खोजने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनना चाहिए। यह कार्यक्रम उन्हें उसी दिशा में प्रेरित करेगा।”विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:श्री जगदीश कुमार, निदेशक, पीएनबी RSETIश्री रवि, फैकल्टी सदस्य, पीएनबी RSETIश्री विनय, सहायक,डॉ. मेहला ने वाणिज्य विभाग व इनक्यूबेशन सेंटर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
आर.के.एस.डी. कॉलेज में 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


