इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 12 मई । आर. के. एस. डी. पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन हुआ। गत 5 मई को छात्र परिषद का चुनाव हुआ जिसमें चयनित छात्रों को आज पद-भार ग्रहण करवाया गया। स्कूल में पहली बार छात्र-परिषद का गठन हुआ है जिसका मूल उद्देश्य स्कूल की कार्य प्रणाली में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस संदर्भ में आज स्कूल में मान-प्रदान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चयनित छात्रों के माता-पिता भी आमंत्रित थे। सभी छात्रों को उनके कर्तव्य पथ के लिए प्रतिबद्ध करने हेतु शपथ भी दिलाई गई और बैज व सैशे पहना कर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य निवेदिता भट्ट ने बताया कि छात्र-परिषद के संगठन से छात्रों में अनुशासन की भावना विकसित होती है। छात्र जब परिषद के सदस्य बनते हैं तो उनमें अपने पद की गरिमा को बनाए रखने की भावना स्वयमेव ही आ जाती है और वे विद्यार्थी जीवन से ही एक श्रेष्ठ नागरिक बन जाते हैं, साथ ही दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनते हैं। छात्रों में आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है जो कि आज के समय की आवश्यकता है। स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री अश्विनी शोरेवाला जी तथा समिति के अन्य सदस्यों ने भी चयनित छात्रों को बधाई दी।
छात्र-परिषद के निर्वाचित सदस्य इस प्रकार है।
स्कूल कैप्टन दक्ष गीताश्री
स्कूल वाइस कैप्टन अमनदीप वंशिका
स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन लवप्रीत आकांक्षा
स्कूल वाईस स्पोर्ट्स कैप्टन जपनीत अंशुल
स्कूल डिसिप्लिन कैप्टन हर्षित राणा गीतांजलि
स्कूल सीसीए कप्तान युवराज वंशिका ढांडा
स्कूल एकेडमी कैप्टन सौम्य लिविशा
स्कूल इन्फ्रा इंचार्ज निखिल सुरभि
स्कूल मैंगजीन एडिटर नीतीश सौम्या
सृष्टि देवान्शी
स्कूल ट्रांसपोर्ट इंचार्ज प्रतीक जपजी
स्कूल एक्टिविटी कैप्टन आर्यन याशिका
स्कूल ट्रेजर वंशिका सिंगला
काउंसिल ओबसर्वर पर्व तंवर
अरावली हाउस कैप्टन लक्ष प्रियांशु
अरावली हाउस वाईस कैप्टन याम्य अनन्या
नीलगिरी हाउस कैप्टन ईश गोयल कीर्ति
नीलगिरी हाउस वाईस कैप्टन लक्ष्य भव्या
शिवालिक हाउस कैप्टन रूद्र मन्नत
शिवालिक हाउस वाईस कैप्टन दीपांशु वंशा
हिमालय हाउस कैप्टन प्रथम कोमल
हिमालय हाउस वाईस कैप्टन अंकित ख्वाहिश


