Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशइंडस पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में डीसी-11 और पीएनबी-11 के बीच...

इंडस पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में डीसी-11 और पीएनबी-11 के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच

डीसी-11 ने 6 विकट और 55 रनों से जीत की हासिल

पीएनबी-11 मात्र 16.1 ओवर में हुई ऑल आउट, बना पाई सिर्फ 117 रन

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 24 मई । शनिवार को सुबह इंडस पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में डीसी-11 और पीएनबी-11 के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें डीसी-11 ने 6 विकट और 55 रनों से जीत हासिल की। पीएनबी-11 ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए डीसी-11 ने चार विकेट खोकर 172 रन बनाए। डीसी कार्यालय से अनिल ने 53 बॉल खेलकर 76 रन बनाए। डीसी-11 ने पीएनबी-11 को 173 रन बनाने का लक्ष्य रखा। पीएनबी-11 मात्र 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई तथा 117 रन ही बना पाई। डीसी-11 ने 6 विकेट और 55 रनों से जीत हासिल कर ली।  इसके अलावा डीसी-11 के खिलाड़ी डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी ने भी 7 बॉल पर 14 रन बनाए और टीम को विजय दिलवाई।यह मैत्रीपूर्ण मैच डीसी प्रीति व एडीसी दीपक बाबूलाल करवा के नेतृत्व में आयोजित करवाए जा रहे हैं। डीसी प्रीति ने बताया कि खेल का जीवन में विशेष महत्व है। खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य बना रहता है और खेलों को खेल भावना से खेलते हुए व्यक्ति अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में खेलों को भी हिस्सा बनाना चाहिए और व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय खेलों के लिए जरूर निकाले। उन्होंने मैत्रीपूर्ण मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि सरकारी कर्मचारी की दिनचर्या काफी व्यस्त रही है, ऐसे में कुछ समय यदि कर्मचारी खेलों के लिए निकाले तो उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहत्तर बनता है। इस मौके पर जिला नाजर धर्मवीर सैनी का इस क्रिकेट मैच की व्यवस्थाओं में विशेष योगदान रहा। डीसी-11 में प्लेयर के रूप में राजेश, नसीब सिंह सैनी, रमेश कुमार, प्रदीप, कृष्ण, संदीप, अनिल,  मनजीत, सतीश, परवीन, अमित प्लेयर के रूप में रहे। वहीं पीएनबी-11 में राजीव कुमार, ऋषि, राजेश, जितेंद्र, पंकज, पवन, दीपक, कपिल, आनंद, अजानी, जगबीर  प्लेयर के रूप में रहे। इस मौके पर एलडीएम एसके नंदा भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments