इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 25 अप्रैल: इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय, कैथल की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 036 एवं 037 के संयुक्त तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा अभियान चलाया गया। कॉलेज की सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को पोषण, स्वच्छता, योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। पखवाड़े के दौरान विभिन्न विषयों पर शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की गईं जिनमें मुख्य रूप से योग का स्वस्थ जीवन में योगदान, पोषक आहार की भूमिका, स्वच्छता का महत्व, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उपाय इत्यादि शामिल रही। इन विषयों से संबंधित उपयोगी जानकारी छात्राओं को गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका प्रो. आरती सिंगला एवं प्रो. पूजा मोगा ने अपने वक्तव्य में दी। इस अवसर पर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु शपथ ग्रहण भी करवाया गया। कार्यक्रम के संचालन में एनएसएस प्रभारी प्रो. रेनूबाला एवं प्रो. दीपा की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि पोषण पखवाड़ा जैसे आयोजन छात्राओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह न केवल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते है, बल्कि उन्हें समाज के प्रति भी जिम्मेदार नागरिक भी बनाते है।


