फरीदाबाद, 14 अप्रैल। इंवेस्टमेंट एप में पैसे निवेश कराने के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-17 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में 22 नवंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक आईएनएम वेलोसिटी ऐप पर धीरे-धीरे निवेश किए गए 75.83 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया। जिस पर थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी जेनूद्दीन वासी गांव सहदुहलेपुर, गोपालगंज, बिहार व विकास वासी कुशीनगर उ,प्र. को कुशीनगर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी ठगों को खाता उपलब्ध करवाते थे। इनके द्वारा जगदीप का खाता आगे ठगों को दिया गया था, इस खाते में ठगी के डेढ़ लाख रुपए आए थे। खाताधारक जगदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुछताछ के लिए दोनों आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
इंवेस्टमेंट एप में निवेश के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

