इंडिया गौरव ब्यूरो 24 कैथल अप्रैल : संत निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस के अवसर पर गांव सोलू माजरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 122 श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया और रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया। मिशन के जोनल प्रभारी सतीश हंस ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में आज के दिन 500 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें 50,000 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि मिशन ने अब तक 8,644 रक्तदान शिविर आयोजित करके 14,05,170 यूनिट रक्तदान कर एक विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया है। सतीश हंस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मिशन के परम संत का संदेश है कि इंसान का रक्त नाडिय़ों में बहे, नालियों में नहीं। इसी संदेश को आत्मसात करते हुए मिशन के श्रद्धालु मानवता की सेवा के लिए रक्तदान जैसे महादान को अपनाते हैं। शिविर के संयोजक जसबीर, वरिष्ठ रक्तदाता राजिंदर काका और जसबीर सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। उन्होंने आमजन से अपील की कि जब भी अवसर मिले, मानवता की सेवा में आगे आकर रक्तदान करें क्योंकि यह किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी बचा सकता है। समाजसेवी राजिंदर काका, जिन्होंने अब तक 49 बार रक्तदान किया है, ने कहा कि उन्हें हर बार रक्तदान करने के बाद एक आत्मिक शांति और संतोष की अनुभूति होती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे इस नेक कार्य में भाग लें और मिशन की भावना को जन-जन तक पहुंचाएं। इस रक्तदान शिविर में समाज के कई वर्गों के लोगों ने भाग लिया और मानवता की सेवा का अद्भुत जज्बा दिखाया।
इंसान का रक्त नाडिय़ों में बहे, नालियों में नहीं : संत निरंकारी मिशन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


