छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बिलासपुर के जंगल में उसका इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाता हुआ विडियो वायरल हुआ तब परिजनों को खबर लगी। वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर जिला अंतर्गत सोरवा थाना क्षेत्र के जंगल में शव की घंटों तलाश जारी रही।पुलिस आखिरी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में बॉडी की तलाश बॉडी को आज बरामद किया गया है। जंगल में खुद को फंदा बना कर लटकने का लाईव विडियो वायरल किया गया जिसे देख परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए ।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


