Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश - विदेशइजराइली सेना ने सीरिया के राष्ट्रपति भवन के निकट किया हमला

इजराइली सेना ने सीरिया के राष्ट्रपति भवन के निकट किया हमला

दमिश्क, 02 मई (वेब वार्ता)। सीरियाई प्राधिकारियों को दक्षिणी सीरिया में एक अल्पसंख्यक समुदाय

के सदस्यों के गांवों की ओर न बढ़ने की चेतावनी देने के बाद इजराइल की वायु सेना ने शुक्रवार

तड़के सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास हमला किया।

यह हमला राजधानी दमिश्क के पास सीरिया सरकार के समर्थक बंदूकधारियों और ड्रूज अल्पसंख्यक

संप्रदाय के लड़ाकों के बीच कई दिनों तक हुईं झड़पों के बाद किया गया है। इन झड़पों में दर्जनों लोग

हताहत हुए थे।

शुक्रवार की सुबह किया गया हमला इस सप्ताह इजराइल द्वारा सीरिया पर किया गया दूसरा हमला

है। राष्ट्रपति भवन के निकट किया गया हमला सीरिया के नए नेतृत्व के लिए एक कड़ी चेतावनी

प्रतीत होता है।

सीरिया में ड्रूज के आध्यात्मिक नेता शेख हिकमत अल-हिजरी ने समुदाय पर हमले के लिए

बृहस्पतिवार को सीरिया सरकार की कड़ी आलोचना की थी।

इजराइली सेना ने एक बयान में बताया कि लड़ाकू विमानों ने दमिश्क में राष्ट्रपति हुसैन अल-शरा के

आवास के नजदीक हमला किया। उसने कोई और विवरण नहीं दिया।

सरकार समर्थक सीरियाई मीडिया संगठनों ने कहा कि हमला शहर के ऊपर एक पहाड़ी पर राष्ट्रपति

भवन ‘पीपुल्स पैलेस’ के नजदीक हुआ।

ड्रूज एक अल्पसंख्यक समूह है। दुनिया भर में ड्रूज समुदाय के लगभग 10 लाख लोग हैं जिनमें से

आधे से अधिक सीरिया में रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments