Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशइनेलो जिलाध्यक्ष ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

इनेलो जिलाध्यक्ष ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल । इनेलो जिलाध्यक्ष अनिल तंवर ने शुक्रवार को जिला की कार्यकारिणी घोषित की। अपने कार्यालय में प्रैस वार्ता करते हुए अनिल तंवर ने बताया कि गुलाब छौत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर राधा कृष्ण, ज्ञानी राम, दिनेश, सुरेश, धर्मपाल, जसमत, राजकुमार, तेजवीर को प्रधान महासचिव, महासचिव पद पर भान सिंह, रणधीर, सतपाल शर्मा, होशियार सिंह, राजेन्द्र सरपंच, हरभजन, सतपाल, भूप सिंह एवं राजपाल को नियुक्त किया गया है। होशियार सिंह को संगठन सचिव, सचिव पद पर रामभज, हरिया राम, नीलम, गुरमीत, मलखान सिंह, कश्मीरा, कृष्ण, सुभाष, राजकुमार, सुरजीत एवं अकल सिंह नियुक्त किए गए हैं। टेकचंद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सुरेन्द्र एवं सुखबीर राणा प्रचार सचिव तथा राममेहर खुराना कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया है। कंवरपाल राणा, इन्द्र, लखविन्द्र उर्फ लखा एवं ऋषि राज राणा को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जिला आईटी सैल में 10 कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं जिनमें नीर माजरा, राकेश कुंडू, अशोक रापडिय़ा, अमित, बलकार लाला, हर्ष, मनजीत, गुलशन, प्रदीप सिंहमार एवं राजीव जांगड़ा शामिल हंै। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ इनेलो ने सडक़ों पर उतरना शुरू कर दिया है। पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोकने पर इनेलो ने हाल ही में मटका फोड़ प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि इनेलो प्रदेश में विपक्ष के रूप में खड़ा नजर आ रहा है। इस अवसर पर राजाराम माजरा, ऋषि राज राणा, महाबीर, राममेहर खुराना आदि भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments