स्टारलिंक को मंजूरी के बाद अब अमेजन ने सेटेलाइट सेवा शुरु करने किया आवेदन..
नई दिल्ली, 17 मई । दुनिया के अमीर व्यक्तियों इलान मस्क और जेफ बेजोस के बीच
सेटेलाइट कम्युनिकेशन क्षेत्र में मुकाबला हो सकता है। अमेजन के नेतृत्व वाली कंपनी ने भारत में
सेटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए मंजूरी की मांग की है। अमेजन ने कुइपर प्रोजेक्ट के तहत
दूरसंचार विभाग को आवेदन दिया है और माना जा रहा है कि यह कंपनी इस साल के अंत तक
भारत में कमर्शियल सेवा शुरू करना चाहती है। 2019 में शुरू किए गए ‘कुइपर प्रोजेक्ट’ के तहत
कंपनी 3236 सेटेलाइट्स को धरती की निचली कक्षा में स्थापित करेगी। इसके अलावा, 27
सेटेलाइट्स की लांचिंग पहले ही हो चुकी है और बाकी की लांचिंग आगामी महीनों में होगी। अगर
अमेजन को मंजूरी मिल गई, तो इसका सीधा मुकाबला मस्क के स्टारलिंक से होगा। कंपनियों के
बीच इस क्षेत्र में होने वाले महायुद्ध से भारतीय उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में बेहतर इंटरनेट
सेवाएं मिलने की उम्मीद है।

