सड़कों पर माल गिराया तो नोटिस के साथ-साथ लाइसेंस भी करेंगे सस्पेंड : सचिव..
अपनी गलतियां छुपाने के लिए प्रशासन कर रहा है आढतीयों को तंग : जिला प्रधान
हरियाणा प्रदेश / कैथल 14 अप्रैल । कैथल की तीनों मंडियों में गेहूं की आवक आए दिन बढ़ने को है तथा मंडी में जाम लगने जैसी स्थिति हो गई है । मंडी में जगह ना होने के करण गेहुं सड़कों पर डाला जा रहा है जिस पर मंडी प्रशासन ने आढतीयों को नोटिस भी देना शुरू किया हुआ है । जिस पर आढतियों कि जब मंडी में जगह नहीं है तो वह माल कहां डलवाये या तो मंडी में प्रशासन जगह उपलब्ध करवाएं l नोटिस देना किसी समस्या का हल नहीं है । बेवजह परेशान किया जा रहा है । मंडी आढती रोहित सरदाना, वीरभान,जैन, गिरीश गर्ग, अंकुश, लविश आदि ने कहा की मंडी में आवक रोजाना दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और उठान धीमा है जिसके चलते मंडी गेहुं से भर गई है और माल डालने की जगह मंडी में नहीं बची है । उन्होंने सवाल किया की आढती करें तो करें क्या, माल कहां डलवाए ? जिला मंडी प्रधान अश्विनी शोरेवाला ने कहा कि प्रशासन खुद तो जगह उपलब्ध नहीं करवा पा रहा और ना ही पूरी गाड़ियां ठेकेदार के पास नजर आ रही है । आनन फानन में अपनी कमियों को छुपाने के लिए में आढतीयों को नोटिस देकर बेवाजह परेशन किया जा रहा है, जिसको लेकर व्यापरियों में रोष है । दूसरी और मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल ने कहा कि जो भी आढती गेहूं सड़कों पर डलवाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस सस्पेंड किए जाएंगे । हाल ही में भी 7 को नोटिस दिये गए थे तथा जरूरत पड़ी तो और कार्रवाई की जाएगी । सभी को आगाह किया जता है की कोई भी माल सड़कों पर ना डलवाएं ताकि किसी को भी परेशानी ना हो । जहां तक आवक की बात है तो अब तक लगभग 6 लाख क्वांटल गेहूं की आवक कैथल की तीनों मंडियों में हो चुकी है और लगभग पोने चार लाख क्वांटल की खरीद भी हो गई है । उठान 25000 quintal के आसपास हुआ है । उठान में तेजी लाने के लिए सभी खरीद एजेंसियों हैफेड, एग्रो, डीएफएससी को निर्देश दिए हुए हैं । जल्दी उठान में और तेजी आ जाएगी । किसानों से अपील है कि वह अपना माल मंडी में सुखाकर लाएं ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े ।



