इंडिया गौरव ब्यूरो उत्तर प्रदेश 17 अप्रैल : उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। 1 0 जिलों में बारिश की संभावना है। वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही,चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र वहीं 18 अप्रैल को पूरे पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है। 19 और 20 अप्रैल को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. श्रीवास्तव के अनुसार,आने वाले तीन दिनों में कुछ जिलों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।लेकिन उसके बाद ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।


