इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 23 अप्रैल :आरकेएसडी कालेज में चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे और तीसरे दिन छात्राओं के लिए प्रेरणादायक सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों का उद्देश्य छात्राओं में स्वरोजगार, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रसिद्ध मेकअप विशेषज्ञ हिमांशी सरदाना ने एक विशेष कार्यशाला में छात्राओं को मेकअप को एक व्यावसायिक कौशल के रूप में सीखने और अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मूलभूत मेकअप तकनीकों के साथ-साथ विभिन्न त्वचा प्रकारों की पहचान एवं मेकअप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार छात्राएं इस कौशल का उपयोग करके स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं और इसे एक पूर्ण व्यवसाय में बदल सकती हैं। तीसरे दिन रूबी शर्मा द्वारा छात्राओं को हेयरस्टाइलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बालों की देखभाल से संबंधित उपयोगी सुझाव भी साझा किए, जिससे छात्राएं इस क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना सकें। इसी क्रम में रवि ने एक सफल उद्यमी के गुण विषय पर अत्यंत रोचक सत्र का संचालन किया। इन सत्रों ने छात्राओं को न केवल व्यावसायिक कौशल प्रदान किए, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, नवाचार और आत्मनिर्भरता की भावना को भी बल प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री अजय शर्मा, डॉ. शशि, डॉ. बबिता, रवीना, मनीषा, डॉ. सुचेता, नेहा मदान तथा इशिका उपस्थित रहीं।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम में छात्राओं ने सीखे मेकअप, नेतृत्व और आत्मनिर्भरता के गुर
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


