लखनऊ, 01 मई । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे में
गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ आज पूर्वान्ह एयरफोर्स स्टेशन, बक्शी का
तलाब (बीकेटी) पहुंचे। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुके देकर
उपराष्ट्रपति की अगवानी की। अपने एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे में उपराष्ट्रपति राज्यपाल एकेटीयू में
आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इस दौरान वह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पुस्तक
‘चुनौतियां मुझे पसंद है’ का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ और स्वामी चिदानंद
सरस्वती भी शामिल होंगे। राजभवन में श्री धनखड़ दोपहर का भोजन करेंगे और शाम दिल्ली लौट
जायेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं।

