नरसिंहपुर, 26 मई । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में
आयोजित कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत
पौधरोपण किया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ माेहन यादव भी इस दौरान उनके साथ
उपस्थित रहे और पौधरोपण किया। मंत्रिपरिषद् में शामिल कई अन्य मंत्रियों ने भी पौधरोपण में
हिस्सा लिया। धनखड़ यहां कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।

