गाजियाबाद, 23 मई । कोरी समाज के सम्मेलन में 25 मई को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद
मौर्य हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का आयोजन नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम
में किया जाएगा। कोरी समाज के अध्यक्ष लेखराज माहौर ने शुक्रवार को आरडीसी स्थित एक रेस्तरां
में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरी, कोली और जुलाहा समाज के जाति
प्रमाण पत्र बनाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर सम्मेलन में चर्चा की
जाएगी। इसके अलावा समाज के अधिकारों को लेकर बात की जाएगी। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल
गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, सदर विधायक संजीव शर्मा, लोनी
विधायक नंद किशोर गुर्जर, विधायक मंजू सिवाच, विधायक अजीत पाल त्यागी समेत भाजपा के
वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता अजय शर्मा ने कहा कि समाज
को संगठित होकर अपनी बात सरकार तक पहुंचानी चाहिए, यह सम्मेलन इसी दिशा में एक
महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही अध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2008 में
हुआ था, जिले में समाज के दो लाख से अधिक लोग निवास करते हैं। उन्होंने बताया कि समाज के
लोगों की भागीदारी भाजपा पार्टी में होनी चाहिए, जिसको लेकर सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री से बात की
जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान उपाध्यक्ष चम्मा माहौर, कृपाल सिंह, किशन सिंह माहौर, सुरेश कोरी,
महामंत्री धनपाल सिंह कोरी व कोषाध्यक्ष लेखराज तंतवार, राकेश कोरी , विजय माहौर, और प्रदीप
चौधरी आदि मौजूद रहे।

