इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 16 अप्रैल। एक तरफ जहां पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत एंटी नारकोटिक सैल द्वारा पुंडरी क्षेत्र से 2 नशा तस्करों को 499 ग्राम चूरा पोस्त व गाड़ी सहित काबू कर लिया गया।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई सिंह राज की अगुवाई में एएसआई प्रवीन कुमार की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान ब्रह्मानंद चौक पुंडरी के पास मौजूद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव मोहना निवासी जतिन व पुंडरी निवासी प्रवीन कुमार उर्फ चंचल स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बस स्टैंड पुंडरी पर नशीला पदार्थ चूरा पोस्त बेचने के लिए आने वाले हैं। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए बस अड्डा पूंडरी के पास पहुंचकर देखा कि एक जूस की दुकान के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से दो नौजवान लड़के बहार आए, जिसमें एक लड़के के हाथ में काले रंग का पॉलीथिन था। दोनों आरोपियों को प्लास्टिक पॉलीथिन व गाड़ी सहित काबू कर लिया गया। जिनकी पहचान गांव मोहना निवासी जतिन व पुंडरी निवासी प्रवीन कुमार उपरोक्त के रूप में हुई। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार पुंडरी अंशुल अरोड़ा के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे में पॉलीथिन से 499 ग्राम चुरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके आरोपियों को मौके पर पहुंचे एसआई जोगिंद्र सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


