एसपी आस्था मोदी ने स्टार लगा कर किया सम्मानित व उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,9 मई : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीन कुमार व बलराज सिंह को एएसआई से सब इंस्पेक्ट कैथल के पद पर प्रमोट होने पर एसपी आस्था मोदी ने स्टार लगा कर सम्मानित किया। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि प्रमोशन प्राप्त करने पर पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना। प्रमोशन पाने वाले एसआई प्रवीन कुमार व एसआई बलराज सिंह ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी काम दिया जाएगा उसे पूरी निष्ठा से किया जाएगा। एसआई प्रवीन कुमार सीआईए-1 में तथा एसआई बलराज बतौर पुलिस चौकी हरनौली इंचार्ज कार्यरत है।


