इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 17 अप्रैल : राजीव गांधी विद्युत में एक्सियन की तानाशाही के विरोध में यूनिट चेयरमैन कुलदीप माजरा की अध्यक्षता में दो घंटे की गेट मीटिंग की। गेट मीटिंग का संचालन पूर्व यूनिट सचिव दिलबाग सैनी जेई ने किया। कुलदीप ने कहा कि एक्सियन अतर्कसंगत तरीके से कर्मचारियों की नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी करता है। 40 वर्ष से ऊपर के कर्मचारियों की वार्षिक स्वास्थय परीक्षण की राशि रूपये 999/ रुपये 1199 की प्रतिपूर्ति पिछले एक वर्ष से लम्बित है। वर्दी भत्ता पिछले 2-3 वर्ष से लम्बित है। आरडीएएस के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि व बोनस भी लम्बित है। आरडीएसएस में अधिकारियों की घोर कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार के कारण निम्न गुणवता का सामान लगवाया जा रहा है। क्रैक पोल खड़े किए जा रहे हैं जिससे कर्मचारियों की जान पर जोखिम बना रहता है। दिलबाग सैनी ने कहा कि कर्मचारियों के चिकित्सा भुगतान को लटकाया जाता है जबकि ठेकेदारों के लिए रात्रि में व छुट्टी वाले दिन भी दफ्तर खुल जाते हैं ताकि उनके चैक जारी किए जा सकें। यूनिट प्रधान ओम प्रकाश चंदाना व यूनिट सचिव कर्ण नैन ने एक्सियन को चेताया की समय रहते यूनिट कैथल को बुलाकर सभी काम कर दें अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान शीशपाल जेई नंबर-1, होशियार सिहं जेई, रमेश नैन जेई, वीरेन्द्र खटकड़ जेई, शीशपाल सैणी जेई, हरदीप जेई राधेश्याम जेई, हरि चंद एएफएम, तारीफ धीमान, सुरेन्द्र ढुल एएलएम, अनिल धारीवाल क्लर्क, विकास पुनिया क्लर्क, राजेन्द्र कुड़ सीसीटी, जय भगवान सीसीटी, भूषण सीसीटी, विक्रम कालवन, अनिल धनौरी, संजीव खटकड़ एएलएम, बिट्टू, विनोद, सतीश बालु, राजेश सिन्धु एएफएम, कर्मजीत एसए, नरेश, विकम, नरेन्द्र एसए, राजेन्द्र जेई, कमल, प्रदीप नेहरा, भीम सिंह, सचिन बजाज, मुकेश आदि गौजूद थे।
एक्सियन की तानाशाही के विरोध में बिजली कर्मियों ने की गेट मीटिंग
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

