Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशएटरनल ओएसिस सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का नया केंद्र : माथुर

एटरनल ओएसिस सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का नया केंद्र : माथुर

इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल, 25 अप्रैल : फाउंडेशन फॉर लर्निंग टेक्नोलॉजीज के संस्थापक, लेखक और फिल्म निर्माता उमेश माथुर ने कहा कि गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित एटरनल ओएसिस नामक एक भव्य और बहुआयामी केंद्र का शुभारंभ हुआ है जो आत्मिक विकास, कला, संस्कृति और जीवन कौशल पर आधारित गतिविधियों के लिए समर्पित है। यह केन्द्र लगभग एक लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। तीन मंजिला इस केंद्र में तीन बहुप्रयोगी हॉल, एक भव्य आर्ट गैलरी, 30 गेस्ट रूम और कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप स्पेस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां जारी प्रेस बयान में माथुर ने बताया कि यहां ध्यान, संगीत, आर्ट थेरेपी, माइंडफुलनेस, भावनात्मक संतुलन, संबंधों की समझ और गुस्से पर नियंत्रण जैसे विषयों पर नियमित वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी। एटरनल ओएसिस का लक्ष्य भारत में एक समर्पित आध्यात्मिक केंद्र के रूप में उभरना है जो न केवल साधकों, कलाकारों और पेशेवरों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के वाहकों को भी एक साझा मंच प्रदान करेगा। उमेश माथुर का मानना है कि जीवन कौशल, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और मानसिक सशक्तिकरण को स्कूलों और संस्थानों में व्यवस्थित रूप से शामिल किया जाना चाहिए। एटरनल ओएसिस केवल एक स्थान नहीं, बल्कि एक सोच है। एक ऐसी जगह जो हमें अपने मन से जुडऩा, समझना और उसे संतुलित करना सिखाती है। गुरुग्राम जैसे महानगर में ऐसे केंद्र की अत्यंत आवश्यकता थी।

नए युग की शिक्षा और सहयोग का केंद्र

उन्होंने कहा कि एटरनल ओएसिस आने वाले समय में मोटिवेशनल टॉक्स, आत्म-विकास सत्रों, अनुभव आधारित लर्निंग प्रोग्राम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का केंद्र बनकर उभरेगा। यह संस्थान न सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि कॉर्पोरेट और शैक्षणिक संस्थाओं के साथ भी साझेदारी कर आत्मिक और रचनात्मक विकास को बढ़ावा देगा। यह पहल उन सभी लोगों के लिए एक अवसर है जो आंतरिक शांति, सामाजिक जुड़ाव और जीवन को गहराई से समझने की तलाश में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments