इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 मई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश सुभाष मैहला के आदेशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल द्वारा साथी अभियान के तहत अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसपी गुरविन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार गुहला, डिप्टी सीएमओ स्वास्थ्य विभाग, कैथल व अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों के साथ पैनल अधिवक्ता और पराविधिक स्वंय सेवकों ने भाग लिया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कंवल कुमार ने बताया कि इस साथी अभियान का उद्देश्य अनाथ / बेसहारा, बालश्रम के शिकार, भिखारी, मानव तस्करी से पीडि़त बच्चों को उनके अधिकार दिलाने बारे जैसे शिक्षा, पहचान पत्र, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता दिलाने के बारे में विचार विमर्श किया। इस अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं और पराविधिक स्वंय सेवकों द्वारा अनाथ/बेसहारा की पहचान के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन नंबर 01746-235759 और मुफ्त कानूनी सहायता टोल फ्री नंबर 15100 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में भी बात कर सकते हैं।
एडीआर सैंटर में साथी अभियान के तहत अभिमुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


