Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशएडीसी ने ली कम लिंगानुपात वाले गांवों से जुड़ी आशा वर्कर, एएनएम...

एडीसी ने ली कम लिंगानुपात वाले गांवों से जुड़ी आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 16 मई।  एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि जिला में लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए हम सबको ठोस कदम उठाने होंगे। कुछ गांवों की वजह से गत वर्ष जिले का लिंगानुपात कम हुआ है। इन गांवों में विशेष रूप से फोकस किया जाए। इस कार्य में आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा संबंधित चिकित्सा अधिकारी अहम भूमिका निभाएं।  गर्भवती महिलाओं का डाटा अपडेट रखें और कन्या भ्रूण जांच से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाएं।एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में लिंगानुपात में सुधार को लेकर आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एडीसी ने कहा कि आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर सभी महिलाएं हैं, इसलिए नारी शक्ति को बचाने के लिए आपको धरातल पर अधिक मेहनत करनी होगी। आप सभी इसे डयूटी समझकर नहीं, अपितु नैतिक जिम्मेदारी समझकर कार्य करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इनके लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करें। इन शिविरों में कम लिंगानुपात वाले गांवों के सरपंचों को भी बुलाएं। कोई आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर गैर हाजिर न रहे, अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर सप्ताह आशा और एएनएम की बैठक लें और इससे संबंधित रजिस्टर भी मैनटेन रखें। पीएनडीटी के इंचार्ज गौरव पुनिया ने कहा कि अवैध लिंग जांच में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी किसी को भी हो तो वे जिला प्रशासन के संज्ञान में जरूर लाएं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा उसे ईनाम स्वरूप एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यवाहक कार्यक्रम अधिकारी शशि बाला, जिला ड्रग कंट्रोलर चेतन वर्मा, डॉ. हरप्रीत सहित विभिन्न चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments