इंडिया गौरव ब्यूरो 24 कैथल अप्रैल : अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने के लिए जॉब रोल को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न जॉब रोल की पहचान की गई, जिनमें बॉयलर अटेंडेंट, राइस मिल ऑपरेटर, सॉर्टेक्स ऑपरेटर, सीएनसी ऑपरेटर, ऑयल एक्सपेलर आदि शामिल हैं। इन जॉब रोल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शामिल करने का निर्णय लिया गया, ताकि जिला के युवाओं को इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्देश्य जिला के युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल प्रदान करना है। इससे न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि जिले की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए अपने सुझाव और समर्थन दिया। जिला कौशल समिति की यह बैठक जिला के युवाओं के लिए कौशल विकास के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से जिला के युवाओं को लाभ होगा और वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे।
एडीसी ने ली जिला कौशल समिति की बैठक–सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने के लिए जॉब रोल को अंतिम रूप देने पर हुई चर्चा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


