Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशएथलेटिक्स नर्सरी के खिलाडिय़ों को पंचायत ने भेंट की खेल किट

एथलेटिक्स नर्सरी के खिलाडिय़ों को पंचायत ने भेंट की खेल किट

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 18 मई । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दीवाल में चल रही एथलेटिक्स नर्सरी के खिलाडिय़ों को ग्राम पंचायत ने खेल किट भेंट की। सरपंच प्रतिनिधि बलबीर राठी ने बताया कि खिलाडिय़ों को जरूरत के अनुसार निक्कर, टी शर्ट, जूते और ट्रैकशूट बांटे गए हैं ताकि बच्चे सुबह शाम अभ्यास कर सकें। संदीप कुमार डीपी और नर्सरी कोच शिव कुमार ने बताया कि नर्सरी के बच्चों को खेल विभाग की तरफ से हर महीने 9 से 14 वर्ष को 2000 और 15 से 19 वर्ष के बच्चों को 3000 खेल छात्रवृत्ति दी जायेगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि बलबीर राठी, प्रधानाचार्य राम सिंह, सोहन लाल राठी, छोटा राम, रामफल, दीपक, विक्रम चहल, हरबंश, दीपक पंच, सुनील कुमार, टिंकू नसीब राठी और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments