इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 18 मई । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दीवाल में चल रही एथलेटिक्स नर्सरी के खिलाडिय़ों को ग्राम पंचायत ने खेल किट भेंट की। सरपंच प्रतिनिधि बलबीर राठी ने बताया कि खिलाडिय़ों को जरूरत के अनुसार निक्कर, टी शर्ट, जूते और ट्रैकशूट बांटे गए हैं ताकि बच्चे सुबह शाम अभ्यास कर सकें। संदीप कुमार डीपी और नर्सरी कोच शिव कुमार ने बताया कि नर्सरी के बच्चों को खेल विभाग की तरफ से हर महीने 9 से 14 वर्ष को 2000 और 15 से 19 वर्ष के बच्चों को 3000 खेल छात्रवृत्ति दी जायेगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि बलबीर राठी, प्रधानाचार्य राम सिंह, सोहन लाल राठी, छोटा राम, रामफल, दीपक, विक्रम चहल, हरबंश, दीपक पंच, सुनील कुमार, टिंकू नसीब राठी और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
एथलेटिक्स नर्सरी के खिलाडिय़ों को पंचायत ने भेंट की खेल किट
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


