Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedएनआईआईएलएम युनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को पुलिस द्वारा यातायात नियमों की दी गई...

एनआईआईएलएम युनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को पुलिस द्वारा यातायात नियमों की दी गई जानकारी

 कैथल  इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल : सड़क सुरक्षा विषय के प्रति आमजन सहित विद्यार्थियों को एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार निरंतर जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत थाना प्रबंधक यातायात सब इंस्पेक्टर राजकुमार की टीम द्वारा सडक़ सुरक्षा विषय के संबंध में एनआईआईएलएम युनिवर्सिटी कैथल में स्टाफ सहित विद्यार्थियों को ट्रैफिक रूल की पालना करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ साथ सभी को जानकारी दी गई की रोड़ एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति का इलाज 1.5 लाख रुपए तक सरकार के पेनल के हॉस्पिटल में सरकार द्वारा करवाया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान टीम ने विद्यार्थियों को जानकारी दी गई कि ऑवर स्पीड में वाहन चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सडक़ दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की समुचित पालना करनी चाहिए, दुपहिया वाहन चलाते हुए हेल्मट का प्रयोग अवश्य करें। कार व हल्के वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सडक दुघर्टनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन न चलाए। लोगों को चालान से बचने के लिए नहीं अपितु अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया गया। बच्चो को अपने परिजन तथा आस पड़ोस में यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाने की सलाह दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments