हरियाणा प्रदेश / कैथल । आरकेएसडी कॉलेज की एनएसएस सेल द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया था। डॉ. राकेश मित्तल इतिहास विभाग के अध्यक्ष व्याख्यान के लिए संसाधन व्यक्ति थे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय गर्ग ने डॉ. मित्तल का स्वागत किया और अंबेडकर जयंती के महत्व का परिचय दिया। प्राचार्य डॉ. एसएस मेहला ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और सशक्तिकरण के मार्ग का अनुसरण करने के महत्व पर जोर दिया। डॉ. राकेश मित्तल ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, दर्शन और भारतीय समाज में योगदान पर एक अंतर्दृष्टिपूर्ण व्याख्यान दिया। व्याख्यान में इन विषयों को शामिल किया गया कि डॉ. अंबेडकर की भारतीय संविधान को आकार देने में भूमिका, सामाजिक असमानता और जाति आधारित भेदभाव के खिलाफ उनकी लड़ाई, शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण का महत्व। व्याख्यान ने एनएसएस स्वयंसेवकों को अधिक समावेशी और समान समाज बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन ने डॉ. अंबेडकर की विरासत और सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के महत्व को याद दिलाया।
एनएसएस सेल ने मनाई डॉ. बीआर अंबेडकर जन्म जयंती..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


