नशे के विरुद्ध सूचनाएं देकर करें कर्तव्य का निर्वहन : डॉ. अशोक
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 12 मई । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध नमक लौटा, बकेट चैलेंज, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम, साइकिल यात्रा राज्य के सभी जिलों में जारी है। इस कड़ी में आज कैथल में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। दो बार हरियाणा प्रान्त में साईक्लोथॉन यात्रा को पूर्ण कर चुके हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा कैथल की सडक़ों पर साइकिल लेकर निकले और लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। डॉ. वर्मा ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों बारे विस्तारपूर्वक जागरूक किया और बताया कि किस प्रकार नशा मनुष्य के जीवन को कष्ट पहुंचा रहा है। उन्होंने ब्यूरो के बकेट चैलेंज का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार बाल्टी के दूषित जल को हम अपने दैनिक जीवन में किसी भी प्रयोग में नहीं लाते हैं उसी प्रकार नशे की तुलना दूषित जल से करते हुए लोगों को इस अभियान से जोडक़र उन्हें नशे को जीवन से बाहर फेंक देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आगे बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508, 1933 पर अथवा एमएएनएएस पर नशे के विरुद्ध सूचनाएं दे सकते हैं।


