Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशएमडीएन स्कूल के अभिमन्यू ने जेईई मेन्स में हासिल किया 99.71 परसेंटाइल

एमडीएन स्कूल के अभिमन्यू ने जेईई मेन्स में हासिल किया 99.71 परसेंटाइल

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 25 अप्रैल;एमडीएन स्कूल के अभिमन्यू ने जेईई मेन्स में हासिल किया 99.71 परसेंटाइलएमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल के 7 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स 2025 की परीक्षा में अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है। विद्यालय के निदेशक डॉ विनोद कुमार व चेयरपर्सन निधि कंसल ने गर्व के साथ बताया कि इस वर्ष के परिणामों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता और परिश्रम का परिचय देते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इनमें अभिमन्यु ने 99.71, नवीन ने 98.80, प्रणव गोयल ने 97.25, प्राची ने 94.5, दक्ष ने 92.00, वैश्वी ने 91.37 और आरजू ने 90.66 परसेंटाइल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और अभिभावकों की प्रेरणा, मार्गदर्शन और सहयोग को दिया है। विद्यालय के मैनेजर गौरव गर्ग व प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित किया है कि सफलता किसी भी पृष्ठभूमि और पहचान की मोहताज नहीं है, बल्कि यह तो कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। विद्यालय के निदेशक और चेयरपर्सन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है और अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments