इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 1 मई । एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल की छात्राओं ने हिसार में आयोजित सॉफ्टबॉल जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की मेधावी छात्राएं अंजू, अंशु और राखी ने फाइनल मैच में रोहतक की टीम को हराकर यह कीर्तिमान हासिल किया। विद्यालय में विजयी छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। निदेशक डॉ विनोद व चेयरपर्सन निधि कंसल के नेतृत्व में इस अवसर पर विद्यालय में खुशियों का माहौल था और सभी विद्यार्थी एवं अध्यापक अपनी सहपाठियों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे थे। विद्यालय के मैनेजर गौरव गर्ग और प्रधानाचार्य डॉ संत कौशिक ने कहा कि यह जीत न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि विद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हर संभव सुविधा और कोचिंग प्रदान करेगा। डॉ विनोद कुमार और निधि कंसल ने विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों को खेलों में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित और समर्थन करता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने विजयी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एमडीएन स्कूल ने सॉफ्टबॉल जूनियर चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


