दसवीं की शगुन बनी स्कूल टॉपर, वत्सल गोयल द्वितीय और तजिंदर पाल रहे तृतीय
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 15 मई । एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों की सफलता और प्रदर्शन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ जिसे निदेशक डॉ. विनोद कुमार, चेयरपर्सन निधि कांसल, प्रबंधक गौरव गर्ग तथा प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इस वर्ष कुल 234 विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा दी जिनमें से 99.1 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए। कुल 146 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा दसवीं की छात्रा शगुन ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वत्सल गोयल ने दूसरा तथा तजिंदर पाल ने तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचाइयों पर पहुंचाया। टॉप 3 विद्यार्थियों को सम्मान की पगड़ी, विशिष्ट ट्रॉफी, फूलों की माला और ब्रांडेड साइकिल भेंट की गई। अन्य सभी मेधावी छात्रों को ट्रॉफी और मालाओं से अलंकृत कर उनके परिश्रम को सराहा गया। निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि यह परिणाम न केवल छात्रों की मेहनत का फल है बल्कि शिक्षकों की निष्ठा, अभिभावकों के सहयोग और स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली का परिणाम भी है। प्रबंधक गौरव गर्ग और प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।


