कैथल l सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पंचकूला के तत्वावधान में एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला का विषय हैप्पी क्लासरूम रहा जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 65 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण कार्य को अधिक प्रभावशाली, सकारात्मक और आनंदमय बनाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों में डॉ. विनोद कुमार निदेशक, गौरव गर्ग प्रबंधक, निधि कंसल चेयरपर्सनप, प्राचार्य डॉ. संत कौशिक, कार्यक्रम की प्रशिक्षक एवं विषय विशेषज्ञ सपना सिंह एवं डॉ. शिवाली शर्मा उपस्थित रहे। रिसोर्स पर्सन्स का पारंपरिक स्वागत तिलक लगा कर किया गया। कार्यशाला में एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल, रेनबो मॉन्टेसरी स्कूल, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, अमर पब्लिक स्कूल तथा गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत स्कूल के शिक्षकों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत करते हुए सपना सिंह ने हैप्पी क्लासरूम की संकल्पना को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक स्वयं भीतर से प्रसन्न होता है तभी वह विद्यार्थियों के लिए एक सकारात्मक और उत्साही वातावरण बना सकता है। डॉ. शिवाली शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एक खुशहाल कक्षा का निर्माण सिर्फ शिक्षण पद्धति से नहीं, बल्कि शिक्षकों की मानसिक और भावनात्मक स्थिति से होता है। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के साथ संवाद में धैर्य और सहानुभूति बरतने की प्रेरणा दी। समापन पर प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने अनुभव सांझा किए और प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताया। डॉ. विनोद कुमार निदेशक ने दोनों प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
एमडीएन स्कूल में हैप्पी क्लासरूम विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

