Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedएसडीएम कलायत ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की...

एसडीएम कलायत ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक–दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कलायत. 28 अगस्त:एसडीएम कलायत एवं रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान सिंह मान ने विधानसभा चुनाव को लेकर उपमंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। चुनाव आयोग की सभी हिदायतों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। यदि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। चुनाव लोकतंत्र का पवित्र त्यौहार है, इसमें प्रत्येक नागरिक की सार्थक भागीदारी होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा 2 सितंबर तक फार्म 6 भरकर अपना वोट जरूर बनवाएं। प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग अपने विवेक से करना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें कि वे अपना वोट जरूर डाले। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार, बीडीपीओ जगजीत सिंह, नगर पालिका सचिव पवन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, अनुराग दत्त, संजीव कुमार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments