सीवन , 20 फरवरी: एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने आगामी दो मार्च को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सीवन नगर पालिका के बूथों को निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार बिजली, पानी, रैंप, व्हील चेयर व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं आनी दी जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान दिव्यांग वोटरों को विशेष रूप से व्हीलचेयर व रैंप भी सुविधाजनक होने चाहिए। सफाई व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। यदि कहीं कोई कमी नजर आ रही है तो उसे तुरंत प्रभाव से सही किया जाए। एसडीएम ने कहा कि सीवन में कुल 16 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए एक बूथ बनाया गया है। बूथ नंबर एक से चार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में बनाया गया है। बूथ नंबर पांच व छह राजकीय प्राथमिक पाठशाला नजदीक गोगा माड़ी सीवन में, बूथ नंबर सात अंबेडकर भवन, बूथ नंबर आठ राजपूत धर्मशाला, बूथ नंबर नौ से 13 राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सीवन, बूथ नंबर 14 राजकीय स्वर्ग द्वार प्राथमिक स्कूल सीवन, बूथ नंबर 15 व 16 राजकीय प्राथमिक पाठशाला नजदीक शनिदेव मंदिर सीवन में स्थापित किए गए हैं।
एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने किया सीवन में निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का दौरा–सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा–संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


