हरियाणा प्रदेश / कैथल / गुहला-चीका4 अप्रैल । एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने अनाज मंडी अंगौध, रामथली, कांगथली का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मंडियों में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, नापतोल, बिजली व्यवस्था जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं निरंतर रहे।एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की फसल को निर्धारित एमएसपी पर खरीदा जाए और खरीदी गई फसल का समय पर उठान किया जाए। सरकार के सभी नियमों की दृढ़ता से पालना करें। सभी अधिकारी कर्मचारी खरीद एजेंसियों, मंडी एसोसिएशन के साथ आपस में तालमेल करते हुए रबी सीजन को संपन्न करवाएं। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी फसल को सूखा कर मंडी लाए ताकि निर्धारित नमी के अनुसार जल्द खरीद की जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ किसान फसल कटाई करने के बाद अवशेषों में आग देते हैं, जिससे काफी जानमाल की हानि होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण होता है। इसलिए किसान अवशेषों आग न लगाएं, अपितू अवशेषों का प्रबंधन करें।
एसडीएम ने अनाज मंडी अंगौध, रामथली, कांगथली का किया दौरा–अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


