गुहला-चीका, 14 अप्रैल। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने चीका अनाज मण्डी का दौरा किया । उन्होंने मूलभूत सुविधाओं, गेहूं खरीद व उठाने आदि तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौक़े पर किसानों व आढ़तियों से बातचीत भी की। एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा कि गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। कोई भी अधिकारी व कर्मचारियों कार्य में लापरवाही ना बरते। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से लें। बिजली व पानी की सुविधाएं निरंतर चलती रहे, इसमें यदि कोई दिक्कत आती है तो तुरंत समाधान करें। मंडी में स्थित सभी शौचालय की निरंतर सफाई की जाए। बदलते मौसम को देखते हुए भी अपनी सभी तैयारियां पूरी रखें। इस मौके पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक निशान्त राठी, मार्किट कमेटी के सचिव सतबीर राविश के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने किया चीका अनाज मंडी का दौरा :अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


