Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedएसडीएम ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के...

एसडीएम ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

बस स्टैंड पर बस के अंदर अस्थाई तौर पर रैन बसेरा बनाने के दिए आदेश..

                                रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कंबल..
कैथल, 24 दिसंबर :बढ़ती सर्दी के मद्देनजर डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में सोमवार रात को एसडीएम कैथल अजय सिंह ने नए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी, व लेबर चौक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से कंबल वितरित किए। एसडीएम अजय सिंह रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल सहित अन्य कर्मचारियों के साथ सबसे पहले बस अड्डे पर पहुंचें। उन्होंने बस स्टैंड पर कार्यरत कर्मचारियों को बस के अंदर अस्थाई तौर पर रैन बसेरा बनाने के आदेश दिए, ताकि देर रात्रि यदि कोई व्यक्ति रुकना चाहे तो इसमें रुक सकता है। उन्होंने नगर परिषद कैथल द्वारा बनाए गए रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि यहां रहने वाले  व्यक्ति को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। रैन बसेरा में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। जरूरतमंदों की सहायता करना एक नेक कार्य है।  उन्होंने नगर परिषद ईओ कुलदीप मलिक को आदेश दिए कि बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे बारे आवश्यक सूचना फलेक्स के माध्यम से लगाई जाए, ताकि आम आदमी को रैन बसेरे में रुकने की दिक्कत न हो। उन्होंने निरीक्षण के दौरान   कमेटी चौक, अनाज मंडी, बस अड्डा, बाजारों में गलियों में सो रहे लोगों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों कोे कंबल वितरित किए। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि सर्दी के बचाव के लिए शरीर को गर्म रखने के लिए नियमित गर्म पानी का सेवन करें। गर्म कपडे़ पहनें। टोपी और मफलर डालें, जो शरीर को गर्म रखने में सहायक होते हैं। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें बीमारियां जल्दी घेर लेती है ऐसे में बच्चों और बुजुर्गो का खास ख्याल रखने की जरूरत है। सर्दी और शीत लहर से खुद को बचाने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखें ,पौष्टिक भोजन करें। इस अवसर पर ईओ कुलदीप मलिक, रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल, डा. बीरबल दलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments