इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,6 मई : मंगलवार को एसपी आस्था मोदी द्वारा थाना गुहला, चीका व सीवन तथा चौकी रामथली, महमुदपुर, भागल व संगतपुरा का निरीक्षण किया गया। थाना व चौकियों का निरीक्षण करते हुए एसपी ने थाना की बिल्डिंग, सीसीटीएनएस एवं कंप्यूटर कक्ष, महिला हैल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण करके निर्देश देते हुए कहा कि थाना में पुराने रिकॉर्ड को अच्छी तरीके से रखरखाव रखें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में थाना प्रबंधक के कार्यालय सहित थाना परिसर, चौकी परिसर, मैस, बेरक, हवालात, शस्त्रागार व अन्य जगह का बारीकी से निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मालखाने का निरीक्षण करते हुए मालखाने में मदो का रखरखाव ठीक प्रकार से पाया गया। थाना के आसपास के एरिया का निरीक्षण करते हुए थाना में खडे वाहनों को डिस्पोजल प्रक्रिया हेतु व थाना के रिकॉर्ड को अच्छे तरीके से रखरखाव व सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर को समय अनुसार अपडेट करने हेतु निर्देश दिए गए। थाना व चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों की मीटिंग लेकर एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आए परिवादी से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी समस्या सुनें। पुलिस की कार्रवाई से हर व्यक्ति संतुष्ट होना चाहिए, तभी पुलिस सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग पर खरा उतरेगी।
एसपी आस्था मोदी ने किया थाना गुहला, चीका व सीवन व चौकियों का निरीक्षण
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



